शनिवार, 7 मार्च 2015

इन्डियाज डॉटर  
(पाठ-)  
चल री उठ
जल्दी उठ
बरतन धो
झाड़ू कर
पौछा कर
जल्दी कर  
गाली खा
चाय बना
चाय ला
जल्दी ला 
सपने मत बुन
ताने सुन
सूट पहन,
साड़ी पहन
कुछ भी पहन
    जींस मत पहन    
मेकअप कर
     बैग उठा      
ऑफिस जा!
बस में चढ़
धक्के खा,
सीटी सुन
फ़ब्ती सुन
छिड़!

(पाठ-

ऑफिस चल कर 
यस सर यस सर कर
सर केटचपर 
नोमत कर 
हस मत 
फस मत 
हस कर फस मत
काम कर
शाम कर
शाम तक काम कर!
अब घर चल
तन कर मत चल
झुक कर चल
रुक मत
झटपट घर चल!
घर ,
गीता पढ़
सीता बन
गीता मत बन
खाना बना
सबको खिला
अब खा,
गाली भी खा!
बिस्तर लगा,
जल्दी लगा
काम कर,
अब बिस्तर पर
जल्दी !
नाटक मत कर
-------------------
------------------
हिल डुल मत
उफ़ तक मत कर
चल हट
करवट बदल
रो या सो
कुछ भी कर,
बक बक मत कर
बड़ बड़ कर
पिट!





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें